भारत में हनुमान भक्तों की कोई कमी नहीं, लेकिन अगर बात उस जगह की हो जहाँ भक्तों की सच्ची आस्था को चमत्कारी उत्तर मिलते हैं, तो सबसे पहला नाम आता है — मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का। यह मंदिर न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे भारत में प्रेत बाधा, मानसिक परेशानियों और आत्मिक समस्याओं से मुक्ति का प्रमुख केंद्र माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में लोग Mehandipur Balaji Sawamani चढ़ाने और दर्शन करने आते हैं। जो श्रद्धालु स्वयं नहीं पहुंच सकते.